Wednesday, April 24, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरआराध्या हत्याकांड की जांच में जुटी भोजपुर पुलिस

आराध्या हत्याकांड की जांच में जुटी भोजपुर पुलिस

Aaradhya murder case: उदवन्तनगर बच्ची की गोली से मौत मामला
एसपी बोले: घटनास्थल पर नहीं मिले खून के निशान

कहा: मुख्य अभियुक्त का पता लगाने के लिए पुलिस सभी बिन्दुओं पर कर रही जांच

23
23

Bihar/Ara: एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे के आसपास एक सूचना मिलती है कि जनपद रोहतास का रहने वाला एक परिवार उदवंतनगर थाना क्षेत्र में रहता है। उनके 8 साल की बच्ची को किसी ने कंधे में गोली मार दी है, जिससे उसकी सुबह मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही 5 मिनट के अंदर प्रशिक्षु डीएसपी सह उदवन्तनगर की प्रभारी थानाध्यक्ष पूरी टीम के साथ पहुंच गई और कुछ देर में सहायक पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए। आगे के अनुसंधान के लिए एफएसएल की टीम को भी बुला लिया गया है। परंतु प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि परिवार के द्वारा बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार की शाम को 8:30 बजे के आसपास की है। घटना की जांच में अभी पूरी सच्चाई आने बाकी है। क्योंकि मामला थोड़ा संदिग्ध लग रहा है।

घटना शाम को 8:30 बजे बताई जा रही है। उसके उपरांत परिवार के लोग बच्ची को किसी प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए थे, जिसने पुलिस को सूचना देने की बात बताई, तो उन्होंने सूचना नहीं दी और यह लोग बच्ची को घर लेकर चले गए और दोबारा रात अर्धरात्रि के बाद सदर अस्पताल लेकर गए। जहां पर लड़की को मृत घोषित कर दिया गया, उसके बाद इन लोगों ने पुलिस को बताया । घर पर सीसीटीवी कैमरा भी है, लेकिन सीसीटीवी कैमरा बंद था। पुलिस के द्वारा देखने पर वह चालू हो जाता है। घर तथा बाहर कहीं पर खून के निशान नहीं मिले है। असली अभियुक्त का पता लगाने के लिए पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही।

विदित रहें की भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में घर में घुस (Aaradhya murder case) मासूम बच्ची की गोली मारकर हत्या कर देने मामला सामने आते ही इलाके में सनसनी मच गई। जानकारी के अनुसार मृत बच्ची उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी कृष्णा कुमार सिंह की 8 वर्षीया पुत्री आराध्या सिंह है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!