Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeअन्यभोजपुर में पांच दारोगा व चार एएसआई समेत नौ अफसरों का तबादला

भोजपुर में पांच दारोगा व चार एएसआई समेत नौ अफसरों का तबादला

Bhojpur Police Force News:भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार द्वारा नौ अफसरों का तबादला किया गया

  • धनगाई थाने से दारोगा अर्चना कुमारी को संदेश
  • पुलिस लाइन से दारोगा सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी को नगर थाना

Bihar/Ara: भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार द्वारा नौ अफसरों का तबादला किया गया है। उनमें पांच इंस्पेक्टर दारोगा और चार एएसआई शामिल हैं। एसपी की ओर से जारी जिलादेश के अनुसार धनगाई थाने से दारोगा अर्चना कुमारी को संदेश, पुलिस लाइन से दारोगा सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी को नगर थाना, लाइन से ही अनिल कुमार को धोबहां ओपी, शिवशंकर राम को उदवंतनगर थाना और नगर थाने से विजय कुमार को संदेश थाने भेजा गया है। ‌पुलिस लाइन से एएसआई रामयश आर्य को धनगाईं थाना, रणजीत कुमार को गड़हनी थाना, संदेश से रविन्द्र राय को धनगाईं और उदवंतनगर थाने से कमलेश राम को कोर्ट हाजत भेजा गया है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular