Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर पुलिस को मिली बीस न्यू बोलेरो

भोजपुर पुलिस को मिली बीस न्यू बोलेरो

Bihar/Ara: अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को बिहार सरकार की ओर से भोजपुर पुलिस को बीस न्यू बोलेरो (Bhojpur police new Bolero) गाड़ियां दी गयी है। रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद गाड़ियां थानों को सौंप दी जाएगी। उससे पुलिस की सक्रियता बढ़ जायेगी।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले दिनों बिहार सरकार की तरफ से पुलिस विभाग को करीब छह सौ गाडियां उपलब्ध करायी गयी थी। उसमें भोजपुर पुलिस को भी बीस न्यू बोलेरो गाड़ियां मिली है। उससे विधि-व्यवस्था के संधारण, आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और आम पब्लिक को मिलने वाली सुविधाओं को थानों की ओर त्वरित गति लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।

Republic Day
Republic Day

एसपी ने बताया कि दो से तीन दिन में रजिस्ट्रेशन आदि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गाड़ियां थानों को सौंप दी जाएगी। एसपी के अनुसार थानों की आवश्यकता को देखते हुए गाड़ियां उपलब्ध करायी जायेगी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बता दें कि हाल के वर्षों में सभी थानों को नयी गाड़ियां उपलब्ध करायी गयी है। उसके बाद भी कुछ थानों में वाहनों की कमी दिख रही थी। Bhojpur police new Bolero: बीस न्यू बोलेरो मिलने से काफी हद तक गाड़ियां की कमी दूर हो सकेगी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular