Bhojpur Police is alert day or night: आगामी चुनाव और होली पर्व को देखते हुए सभी थाना क्षेत्र में चलाई जा रही विशेष समकालीन अभियान का भी पुलिस अधीक्षक और सहायक पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्थिति को चेक किया गया।
- हाइलाइट :-Bhojpur Police is alert day or night
- एसपी तथा एएसपी ने अवैध बालू खनन तथा परिवहन के विरुद्ध चलाए अभियान
- गस्ती चेकिंग, थाना परिसर में ओडी चेकिंग तथा डायल 112 के सतर्कता को चेक किया
- चरपोखरी तथा उदवंतनगर के ओडी पदाधिकारी को किया पुरस्कृत
आरा। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने संयुक्त रुप से 22 और 23 मार्च की मध्य रात्रि में भोजपुर के कई थाना क्षेत्र में न सिर्फ अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अन्य अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एसडीओ और खनन अधिकारी तथा डीटीओ मौजूद रहें, बल्कि इसके साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्र की गस्ती चेकिंग थाना परिसर में ओडी चेकिंग तथा डायल 112 की गाड़ियों की सतर्कता को चेक किया गया।
इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले डायल 112 जीरो माइल तथा ओडी पदाधिकारी एएसआई रीता कुमारी चरपोखरी थाना तथा पीटीसी अनुपमा कुमारी ओडी पदाधिकारी उदवंतनगर तथा उदवंतनगर के संतरी होमगार्ड को पुरस्कृत भी किया। लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी और कर्मियों को चेतावनी दी गई तथा कुछ को स्पष्टीकरण की भी मांग की गई है।
आगामी चुनाव और होली पर्व को देखते हुए सभी थाना क्षेत्र में चलाई जा रही विशेष समकालीन अभियान का भी पुलिस अधीक्षक और सहायक पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्थिति को चेक किया गया, तो ज्यादातर थानाध्यक्ष समकालीन अभियान के तहत क्षेत्र में छापेमारी में पाए गए। सभी थाना अध्यक्ष को आगामी चुनाव और पर्व को देखते हुए कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए तथा इसका सख्ती से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।