मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव की रविवार की घटना
थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मियों को आयी चोटें, आंख भी प्रभावित,एक गिरफ्तार
भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव में रविवार को छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर मिर्ची पाउडर फेंक हमला कर दिया गया। इस दौरान रोडे़बाजी भी की गयी। इसमें थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मियों को चोटें आयी है। मिर्ची पाउडर से आंखें भी प्रभावित हुई है।
पूर्व के मामले में आरोपित की धरपकड़ करने गयी थी पुलिस
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पिरौंटा गांव निवासी गुड्डू पूर्व के मामले में आरोपित था। मामले की जांच और धरपकड़ के लिये गुड्डू के घर पहुंची थी। तभी गुड्डू व उसके घरवालों ने पुलिस पर मिर्ची के पाउडर व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।
हालांकि पुलिस ने गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है। सदर एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि गुड्डू दो केस में दागी है। पुलिस उसे पकड़ने गई थी। तभी ईंट-पत्थर व मिर्चा फेंका गया।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
डिजिटल समारोह में हारमोनियम व कथक की प्रस्तुति ने समां बांधा