Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsवाहन से अवैध वसूली को लेकर हंगामा और नोकझोंक का वीडियो वायरल

वाहन से अवैध वसूली को लेकर हंगामा और नोकझोंक का वीडियो वायरल

Bhojpur RTO आरटीओ पर बिचौलियों के साथ अवैध वसूली करने का लगाया गया आरोप

Bhojpur RTO आरा। जिले में वाहन चालकों से अवैध वसूली को लेकर हंगामा और नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हुआ है।  सोमवार को जिले के एक व्हाटसएप ग्रुप में वीडियो वायरल किया गया है। उसमें आरटीओ पर बिचौलियों के साथ अवैध वसूली करने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वीडियो कहां का है।

वीडियो में दिख रहा लोगों का गुस्सा, जमकर हो रहा हंगामा

वायरल वीडियो में लोग काफी गुस्से में दिख रहे हैं। साथ ही हंगामा कर रहे लोगों द्वारा एक गाड़ी मे बैठे चालक व एक अन्य व्यक्ति के साथ नोकझोंक भी करते भी देखा जा रहा है। वीडियो में एक शख्स को आरटीओ पर लोकल लोगों के साथ अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुये भी सुना जा रहा है। आरोप लगा शख्स कह रहा है कि चालीस-पचास हजार रुपये की वसूली की जा रही है। वायरल वीडियो के साथ एक पोस्ट भी किया गया है। उसमें लिखा गया है कि देखिये, किस तरह से रोड पर आरटीओ (RTO) और उनके गूंडों द्वारा भोजपुर (Bhojpur) में खुलेआम पैसा वसूल किया जा रहा है। एक बिचौलिये का नाम लेकर उसकी संपत्ति की जांच करने की मांग भी की गयी है। साथ ही डीएम से मामले की जांच की कार्रवाई करने की मांग भी की गयी है।

संगीतकार अरूण सहाय ने कहा कि आरा में सदैव गुणी कलाकारों का स्वागत हुआ

टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला में गुरुवार की रात मारी गयी थी गोली

आरा शहर के बिचली रोड स्थित एक मार्केट में चल रहा था अवैध रेलवे ई-टिकट का धंधा 

भोजपुर में फिर 39 दागियों की जिलाबदर की तैयारी, भेजी गयी नोटिस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular