Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट शराब के नशे...

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट शराब के नशे में गिरफ्तार

Bhojpur Sahar Circle CO Dayashankar Jha arrested: भोजपुर के वरिष्ठ अफसरों को शराब के नशे में ड्यूटी करने की सूचना मिली। इसके बाद नवादा थाना पुलिस वहां पहुंच गई और हिरासत में लेकर सीओ को थाने ले लाई। इसके बाद ब्रेथ एनलाइजर से जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

  • हाईलाइट :-
    • सीओ दयाशंकर झा को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया
    • भोजपुर जिले के सहार अंचल में सीओ के पद पर है कार्यरत

Ara: भोजपुर जिले के आरा शहर में रविवार को बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट ड्यूटी में तैनात एक सीओ दयाशंकर झा को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े सीओ जिले के सहार अंचल में सीओ के पद पर कार्यरत बताए जाते हैं। सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर उनकी तैनाती आरा शहर के केजी रोड स्थित गर्ल्स स्कूल परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में थी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Bhojpur Sahar Circle CO Dayashankar Jha arrested: जांच में नशे की पुष्टि होने पर गिरफ्तार

इस दौरान वरिष्ठ अफसरों को शराब के नशे में ड्यूटी करने की सूचना मिली। इसके बाद नवादा थाना पुलिस वहां पहुंच गई और हिरासत में लेकर सीओ को थाने ले लाई। इसके बाद ब्रेथ एनलाइजर से जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते रहे भोजपुर डीएम -एसपी

कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी राज कुमार और एसपी प्रमोद कुमार पूरे दिन परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण करते रहे। इस दौरान जहां पर भी लचर व्यवस्था देखी वहां पर केन्द्राधीक्षकों से लेकर मजिस्ट्रेट समेत पुलिस अफसरों को दिशा -निर्देश देते नजर आए।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular