घर मे छुपाकर रखा गया था खाद्यान
भोजपुर/बिहिया : बिहिया से चौरास्ता रोड में ब्रह्म स्थान के समीप घर सह गोदाम में छुपाकर रखा गया एसएफसी के मार्का वाला लगभग दो सौ बोरा जो मशीन से सीला हुआ है अनाज पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस की कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार की दोपहर में हुई। थानाध्यक्ष शशिकांत कुमार के अनुसार किराये के एक घर में अनाज को छिपाकर रखा गया था जिसकी जांच पुलिस व आपूर्ति विभाग कर रहा है। वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आरती कुमारी ने बताया कि कालाबाजारी करने की नियत से छुपाकर रखे गये सभी बोरों में चावल भरा हुआ है। सभी बोरा एसएफसी के मार्का वाले हैं जिनकी मशीन से सिलाई की हुई है।बताया कि अनाज के सभी बोरा की गिनती करायी जा रही है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि किसका अनाज है। मामले की छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)
डीएम ने ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा चालकों को दी सख्त चेतावनी