Monday, February 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsबहोरनपुर कांड को लेकर भोजपुर एसपी राज ने किया SIT का गठन

बहोरनपुर कांड को लेकर भोजपुर एसपी राज ने किया SIT का गठन

Bhojpur SP Raj : भोजपुर एसपी राज द्वारा बहोरनपुर मामले की गंभीरता को देखते हुए , त्वरित कार्रवाई और घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एक SIT का गठन किया गया है।

Bhojpur SP Raj : भोजपुर एसपी राज द्वारा बहोरनपुर मामले की गंभीरता को देखते हुए , त्वरित कार्रवाई और घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एक SIT का गठन किया गया है।

  • हाइलाइट्स: Bhojpur SP Raj
    • आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही पुलिस

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव स्थित बांध के समीप सोमवार की दोपहर करीब 3:30 बजे बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार सीएसपी संचालक को गोली मारकर चार लाख रुपये लूट लिया। जख्मी संचालक को सर के बीचों-बीच ललाट पर गोली मारी गई है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

जानकारी के अनुसार जख्मी संचालक बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी स्व.राजेंद्र राय का 38 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार राय है। वह सीएसपी संचालक है। दामोदरपुर बाजार पर पीएनबी बैंक का सीएसपी केंद्र चलता है। जबकि अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है। दोनो अपाची बाइक पर सवार थे। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज और जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चंद्र सिंह तथा बहोरनपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए , त्वरित कार्रवाई और घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एक SIT का गठन किया गया है।

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular