Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारहथियार और गोलियों के साथ नेता सहित कार सवार तीन अपराधी तत्व...

हथियार और गोलियों के साथ नेता सहित कार सवार तीन अपराधी तत्व गिरफ्तार

इसाढ़ी बलिगांव रोड़ पर आयर थाना क्षेत्र से मंगलवार की रात पकड़े गए तीनों अपराधी तत्व

Bhojpur Top News: गिरफ्तार अपराधी तत्वों में आयर थाना क्षेत्र के कुसुम्हां गांव निवासी प्रेमचंद सिंह, राजेश सिंह और रामलड्डू कुमार शामिल हैं।

  • हाइलाइट :-Bhojpur Top News
    • इसाढ़ी बलिगांव रोड़ पर आयर थाना क्षेत्र से मंगलवार की रात पकड़े गए तीनों अपराधी तत्व
    • बड़ी वारदात को अंजाम देने जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को दबोचा
    • अपराधी तत्वों के पास से एक देसी पिस्टल, एक राइफल, 23 गोली, दो मैगजीन और दो मोबाइल बरामद

खबरे आपकी आरा: भोजपुर की आयर थाने की पुलिस द्वारा हथियार और गोलियों के साथ नेता सहित कार सवार तीन अपराधी तत्वों को गिरफ्तार किया है। तीनों को मंगलवार की रात इसाढ़ी-बलिगांव रोड से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक राइफल, एक देसी पिस्टल, 23 गोलियां, दो मैगजीन और दो मोबाइल बरामद किया गया है। एक कार भी जब्त की गयी है।

गिरफ्तार अपराधी तत्वों में आयर थाना क्षेत्र के कुसुम्हां गांव निवासी प्रेमचंद सिंह, राजेश सिंह और रामलड्डू कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार प्रेमचंद सिंह एक राजनीतिक दल के जिला और प्रदेश स्तर के नेता रह चुके हैं।

पढ़ें :- पूर्व मुखिया को गोली मारने सहित दो मामलों में वांटेड नेता गिरफ्तार

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मंगलवार की रात करीब दस बजे इसाढ़ी से बलिगांव की ओर जाने वाली सड़क पर आयर थाना क्षेत्र में एक कार सवार कुछ अपराध तत्वों के हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली। पता चला कि अपराधी तत्व किसी बड़ी घटना को अंजाम की फिराक में हैं।‌

उस आधार पर सूचना के सत्यापन, हथियारों की बरामदगी और अपराधी तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गयी। टीम द्वारा तत्काल इसाढ़ी से बलिगांव जाने वाली पक्की सड़क पर वाहन चेकिंग शुरू की गयी। उस दौरान एक ऑल्टो कार में सवार तीन लोगों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया।

पढ़ें :- कुसुम्हा गोलीकांड में जख्मी लोजपा नेता से मिले जनप्रतिनिधि

तलाशी के दौरान कार से एक राइफल, एक देसी पिस्टल, 23 गोली, दो मैगजीन और दो मोबाइल बरामद किया गया। उसके बाद तीनों को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि उसने तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

पूछताछ कर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि अपराधी तत्व कहां और किस तरह की घटना को अंजाम देने वाले थे। हथियार और गोलियों के बारे में भी जानकारी पूछताछ की जा रही है। टीम में दारोगा निशांत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Bhojpur Top News पढ़ें :- पूर्व मुखिया को गोली मारने के लिये सुपारी देकर हायर किये गये थे छह बदमाश

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular