आरा (Bhojpur) भोजपुर जिले में शुनिवार को अलग-अलग स्थानो पर (current) करंट लगने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गये। दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया।
पहली घटना शहर के मौलाबाग मोहल्ले की है, जहां (current) करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक रिक्शा चालक गंभीर रूप से झुलस गया। इसके बाद उसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
भोजपुर के नये एसपी हर किशोर राय से मिले कैट के पदाधिकारी,किया स्वागत
एसपी ने ARA आरा जिले के सभी बड़े शराब माफियों को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी कर दिया
बताया जाता है कि झुलसा रिक्शा चालक चंदवा मोड़ स्थित गैस एजेंसी के पास खड़ा था। वहां मकान से सटे 11 हजार बोल्ट का तार गुजर रहा था। उसी दौरान उनका शरीर मकान से स्पर्श हो गया। इसके कारण वह (current) करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।
दूसरी घटना (Bhojpur) चांदी थाना क्षेत्र के रामदिहल टोला की है। जहां (current) करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
बताया जाता है कि वह सुबह खेत में जा रहा था। तभी (current) करंट प्रवाहित तार टूट कर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।