Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर-अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई- युवक घायल

भोजपुर-अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई- युवक घायल

चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव के समीप शुक्रवार की शाम घटी घटना

आरा (मो. वसीम)। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव के समीप शुक्रवार की शाम बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया।

BK

जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

जानकारी के अनुसार जख्मी पीरो थाना क्षेत्र के पीरो दुसाधी बाजार वार्ड-1 निवासी एकबाल राम का 23 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है। बताया जाता है कि आज शाम वह किसी कार्य को लेकर नगरी गांव गया था। जब वह वापस बाइक से लौट रहा था। तभी नगरी गांव के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।उसे इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया।

पुलिस की दबिश से हत्या के 24 दिन बाद वांटेड ने कोर्ट में कर दिया समर्पण

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular