Bibiganj Karisath – घायलो में बक्सर निवासी युवक पटना रेफर
Bibiganj Karisath आरा। आरा-बक्सर मार्ग पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ एवं बीबीगंज गांव के बीच रविवार की शाम कार ने सवारियो से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पर सवार चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से एक को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है।
कार ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक समेत दो जख्मी
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ एवं बीबीगंज गांव के बीच रविवार की शाम घटी घटना
जानकारी के अनुसार घायलो में एक बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव निवासी भजन यादव का पुत्र तेजन यादव है। जबकि जख्मी चालक टाउन थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला निवासी सागर पटेल है। जख्मी चालक ने बताया कि वह आज शाम ऑटो पर सवारी लेकर कारीसाथ से आरा की ओर आ रहा था। उसी दरमियान कारीसाथ एवं बीबीगंज गांव के बीच विपरीत दिशा से आ रही कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। घायल तेजन यादव की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
shahpur shot – शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली एवं महरजा के बीच घटी घटना
शहीद दारोगा मिथिलेश की याद में पिरौंटा के नागोपुर मोड़ पर बना स्मृति द्वार
Majhiyao – हसनबाजार ओपी क्षेत्र के मझिआंव गांव में चल रही थी शराब बनाने की फैक्ट्री