Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर : ट्रक और कार की भिड़ंत में पत्रकार समेत दो की...

भोजपुर : ट्रक और कार की भिड़ंत में पत्रकार समेत दो की मौत, रोड जाम

Big accident Bagwa आरा-सासाराम मार्ग पर बगवां रेलवे क्रासिंग के समीप घटी घटना

खबरे आपकी Big accident Bagwa आरा: आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर जिले के गडहनी थाना क्षेत्र के बगवां रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रक एवं कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार पर सवार पत्रकार समेत दो की मौत हो गई। हादसा गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया। रोड जाम से वाहनो का आवागमन ठप्प हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतकों में गडहनी निवासी कुणाल दीप एवं गौरीशंकर शुक्ला हैं। मृतक कुणाल दीप एक दैनिक अखबार का संवाददाता बताया जा रहा है। बताया जाता है कि दोनों कार से किसी पार्टी में शामिल होने आरा आए थे। देर रात वापस गडहनी लौट रहें थे। इसी दरमियान गडहनी थाना क्षेत्र के बगवां रेलवे क्रासिंग के समीप कार ने खड़ी पार्सल ट्रक में टक्कर मार दी। इससे कार का अगला पुरी तरह हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वही कार पर सवार पत्रकार समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Prof. Kamalanand Singh 1956 में नेशनल अवार्ड से हुए थे सम्मानित

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular