Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में शराब की बड़ी खेप बरामद: भोजपुर एसपी ने कहा तस्करों...

शाहपुर में शराब की बड़ी खेप बरामद: भोजपुर एसपी ने कहा तस्करों के फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की हो रही जांच

Big achievement of Shahpur police: आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाने के बिलौटी के गांव के समीप पुलिस ने अनाज लदे ट्रक से पंजाब निर्मित 71 सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। वह राजस्थान के बामराला सियोलो डेरा निवासी केशर राम का पुत्र डालू राम है।

एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह करीब नौ बजे मद्य निषेध ईकाई पटना की ओर से सूचना मिली कि पंजाब से शराब की बड़ी खेप आरा-बक्सर फोरलेन के रास्ते गुजरात नंबर ट्रक से आरा लायी जा रही है। उस आधार पर शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर बिलौटी गांव के पास फोरलेन पर चेकिंग शुरू की गयी। उसी क्रम में गुजरात नंबर के दस चक्का ट्रक को रोक कर तलाशी ली गयी। तब अनाज (जौ) की बोरियों के नीचे छुपकर रखी गयी 750, 375 और 180 एमएल की 23736 बोतल पंजाब निर्मित इम्पेरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। कुल शराब की वजन 7117 लीटर है, जिसकी कीमत करीब 70 लाख से एक करोड़ तक आंकी जा रही है।

Big achievement of Shahpur police: उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के आरा से लेकर राजस्थान, पंजाब और गुजरात तक के कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ और मोबाइल के जरिए तस्करों की पहचान की जा रही है। पूरे गिरोह का पता लगाया जा रहा है। तस्करों के फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की भी जांच की जा रही है। टीम में शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित थाने के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular