कोरोना पॉजिटिव लोगों में चार डिस्चार्ज मरीज भी शामिल
जिले में अब भी कोरोना के 64 एक्टिव केस
आरा। भोजपुर जिले में बुधवार को कोरोना (कोविड-19) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के एक डीएसपी समेत नौ लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। इनमें चार डिस्चार्ज मरीज भी शामिल है। सैंपल लेने के बाद सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था।
आसन्न विधानसभा चुनाव के तैयारी के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक
जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा पहुंचा 241
जिले में अब भी कोरोना के 64 एक्टिव केस
डीएम रोशन कुशवाहा ने जारी किया आरा शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मति के संबंध में निर्देश
बताया जाता है कि इनमें दोनों लोग पुलिस अधिकारी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 241 हो गई है। 170 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना संक्रमित 5 लोगो को पटना रेफर किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब भी कोरोना के 64 एक्टिव केस हैं।