Wednesday, November 6, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर से बडी खबर: सोन नदी में डूबने से एक ही गांव...

भोजपुर से बडी खबर: सोन नदी में डूबने से एक ही गांव के चार बच्चो की मौत

Big news Nurpur Azimabad: अजिमाबाद थाना क्षेत्र के अहिमन चक बालू घाट स्थित सोन नदी में बुधवार की सुबह घटी घटना

  • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
  • पुलिस ने शव का आरा सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

Bihar/Ara: भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अहिमन चक बालू घाट स्थित सोन नदी में डूबने से एक ही गांव के चार बच्चों की जान चली गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान चारो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मचगई है।

Design 3 (2)
diwali

जानकारी के अनुसार मृतकों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी जय चौधरी का 6 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, वीरेंद्र चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, बजरंगी चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं रामराय चौधरी का 9 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है। इसमें 6 वर्षीय शुभम कुमार एवं 12 वर्षीय रोहित कुमार रिश्ते में चचेरे भाई हैं।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

इधर, अमित कुमार के शिक्षक लव कुमार ने बताया कि आज सुबह चारों एक साथ खेत में गए थे। खेत में जाने के बाद वे सब बैर तोड़ने चले गए। जहां उन्होंने बैर तोड़ कर खाया। इसके बाद वे लोग अहिमन चक बालू घाट स्थित सोन नदी के किनारे चले गए। जहां पैर फिसल जाने के कारण चारों सोन नदी में गिर कर डूब गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

Big news Nurpur Azimabad: सूचना मिलते ही संदेश थाना इंचार्ज अवधेश, एसआई विजय कुमार एवं संदेश सीओ उमेश चौधरी घटनास्थल (Ahimanchak Balu Ghat Azimabad) पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों के सहयोग से चारों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद संदेश थाना इंचार्ज अवधेश कुमार एवं संदेश सीओ उमेश चौधरी के द्वारा एंबुलेंस कर चारों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शवो कोथ कब्जे में लेकर सभी शव का पोस्टमार्टम करवाया।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!