Monday, May 29, 2023
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरबडी खबरः भोजपुर में कोरोना के तीन और पाॅजिटिव मरीज मिले

बडी खबरः भोजपुर में कोरोना के तीन और पाॅजिटिव मरीज मिले

आरा ब्लॉक के बगल वाली गली,एक महिला कोरोना पाॅजिटिव

सदर अस्पताल के जीएनएम के संपर्क में आई थी महिला

जगदीशपुर और बिहिया में भी एक-एक कोरोना पाॅजिटिव

आरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोवीड-19) भोजपुर में लगातार अपना पांव पसार रहा है। शुक्रवार की शाम भोजपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही भोजपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गई है। हालांकि इसमें एक ठीक हो गया है।

बिहिया नगर सील किए जाने के बाद पिछले चार दिन से त्राहिमाम की स्थिति

बताया जाता है कि सदर अस्पताल की महिला जीएनएम के संपर्क में आने से एक महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। वह आरा ब्लॉक के बगल वाली गली की रहने वाली है। इसके अलावे बिहिया एवं जगदीशपुर में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इसमें बिहिया निवासी 15 माह का बच्चा भी शामिल है। वही जगदीशपुर का कोरोना संक्रमित व्यक्ति भागकर शाहपुर चला गया है।

- Advertisment -
शाहपुर का लजीज हांडी मटन
शाहपुर का लजीज हांडी मटन (2)

Most Popular