Bihar Combined Competitive Examination: भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के द्वारा परीक्षा में प्रतिनियुक्ति पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्र ऑब्जर्वर एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई।
- हाइलाइट : Bihar Combined Competitive Examination
- बिना पहचान पत्र के किसी भी प्रतिनिधि का परीक्षा केंद्र पर प्रवेश वर्जित
आरा: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद-2024 का जिला पदाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के द्वारा परीक्षा में प्रतिनियुक्ति पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्र ऑब्जर्वर एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई।
परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई 2024 (शनिवार) को भोजपुर जिला स्थित कुल 14 परीक्षा केंद्रो पर किया जाना है। जो चार पालियों में पूर्वाहन 9 बजे से पूर्वाहन साढे 10 बजे तक, पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न साढे़ 12 बजे तक, अपराहन 2 बजे से अपराह्न साढ़े 3 बजे तक एवं अपराह्न 4 बजे से अपराह्न साढ़े 5 बजे तक होगा।
बिना पहचान पत्र के किसी भी प्रतिनिधि का परीक्षा केंद्र पर प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व से परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए खोल दिया जाएगा तथा किसी भी परिस्थिति में 8 बजकर 45 मिनट बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु समग्र वाले भवन स्थित स्थायी जिला नियंत्रण का स्थापना किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06182-248702 है। साथ ही परीक्षा अवधि में अस्थायी नियंत्रण कक्ष जिला गोपनीय शाखा में कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या 06182-232052 एवं फैक्स संख्या 06182-233474 है।