Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारBihar: मां ने दर्ज करायी बेटे पर प्राथमिकी, कलयुगी बेटा गिरफ्तार

Bihar: मां ने दर्ज करायी बेटे पर प्राथमिकी, कलयुगी बेटा गिरफ्तार

Bihar – नशे में माता-पिता के साथ मारपीट करने में कलयुगी बेटा गिरफ्तार

Bihar आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के प्रकाशपुरी में नशे में धुत एक युवक ने अपनी मां और पिता की जमकर पिटाई कर दी। दोनों को कमरे मे बंद कर खूब उत्पात मचाया और पांच हजार रुपये भी छीन लिया। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Bihar-Mother filed an FIR against the son,
Mother filed an FIR against the son,

पढ़े : भोजपुरी भाषा और संस्कृति काफी समृद्ध रही है लेकिन अभी उसपर अपसंस्कृति का प्रहार तेज़

वह प्रकाशपुरी का रहने वाला आदित्य राज उर्फ बिट्‌टू है। इस सिलसिले में उसकी मां रमावती देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें बेटे आदित्य राज उर्फ बिट्टू पर अक्सर नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। कहा गया कि शुक्रवार को वह नशे में उनके और अपने पिता के साथ मारपीट करने लगा। दोनों को कमरे में बंद कर दिया और पांच हजार रुपये भी छीन लिया। कलयुगी बेटे की हरकत से परेशान एक माँ को आरा नगर थाने द्वारा की गयी त्वरित करवाई से राहत मिली है

पढ़े : चौकीदार को डरा घमकाकर गेट खुलवाना अपनी व रेल यात्रियों की मौत को आमंत्रण देना है

नगर कोतवाल शंभू कुमार भगत ने की त्वरित कार्रवाई

नगर कोतवाल शंभू कुमार भगत के अनुसार शुक्रवार को वह अपनी मां और पिता के साथ मारपीट कर रहा था। इस पर उसकी मां द्वारा फोन से सूचना दी गयी। उस आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, नवादा थाने की पुलिस ने शराब पीने में सुनील कुमार नामक एक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पढ़े : पानी पीने के दौरान बेकाबू हुआ हाथी,एक युवक और गदहा को सूढ़ में लपेट पटक दिया

- Advertisment -

Most Popular