Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर: तोड़ी गयी अवैध शराब की 59 भट्ठियां, सात हजार लीटर महुआ...

भोजपुर: तोड़ी गयी अवैध शराब की 59 भट्ठियां, सात हजार लीटर महुआ पास नष्ट

Bihar News:khabreApki

  • हत्या और शराब बेचने-पीने सहित विभिन्न कांडों में 33 गिरफ्तार
  • हत्या में वांटेड सहित 26 आरोपितों ने कोर्ट में किया सरेंडर

Bihar News/Ara:भोजपुर में अपराधियों की धरपकड़ और शराब के खिलाफ अभियान में पिछले 24 घंटे में पुलिस द्वारा शराब की 59 भट्ठियां ध्वस्त कर दी गयी है। सात हजार लीटर महुआ पास नष्ट किया गया है। वहीं 120 लीटर महुआ शराब भी बरामद की गयी है। हत्या, शराब बेचने और पीने सहित विभिन्न कांडों में 33 आरोपितों‌ को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस की दबिश से हत्या सहित विभिन्न कांडों के 26 आरोपितों द्वारा कोर्ट में सरेंडर भी किया गया है।

एसपी प्रमोद कुमार की ओर से प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी है। प्रेस बयान के अनुसार करनामेपुर ओपी की पुलिस ने हत्या में वांटेड उसी गांव के रामनाथ यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं हत्या में एक वांटेड द्वारा सरेंडर भी किया गया है।‌ इसके अलावा शराब के मामले में 16, बालू चोरी में चार, महिला उत्पीड़न में एक और नौ वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं अवैध बालू लदे दो ट्रक और तीन ट्रैक्टर जब्त की गयी है।

- Advertisment -

Most Popular