Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारबिहार पुलिस दिवस- 2023 के अवसर पर आयोजित "जन -सहभागिता मोटरसाइकिल रैली"

बिहार पुलिस दिवस- 2023 के अवसर पर आयोजित “जन -सहभागिता मोटरसाइकिल रैली”

Bihar Police Day – 2023: आरएस भट्टी ने बिहार पुलिस की बाइक रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

पुलिस अधीक्षक ,भोजपुर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोटरसाइकिल रैली रवाना किया गया

BK

Bihar/Ara:आज से बिहार पुलिस दिवस का आगाज हो गया है । यह कार्यक्रम 27 फरवरी तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. आज इसकी शुरुआत मोटरसाइकल रैली को झंडी दिखाकर की गई है. Bihar Police Day – 2023 के अवसर पर आयोजित “जन -सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” को बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री राजविंदर सिंह भट्टी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। यह रैली लोगों की समस्या सुनने और सुझाव लेने हेतु 20-26 फरवरी तक प्रत्येक गांव एवं वार्ड में पहुंचेगी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

वही भोजपुर जिला में Bihar Police Day – 2023 के अवसर पर आयोजित “जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” को पुलिस अधीक्षक ,भोजपुर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया I भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा की संपर्क से समर्पण की भावना लिए और आपके समस्याओं से अवगत होने हेतु यह रैली जिलावासियों की समस्या सुनने और सुझाव लेने के लिए 20 से 26 फ़रवरी तक प्रत्येक गाँव एवं वार्ड तक पंहुचेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के साथ सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर एवं भोजपुर पुलिस टीम के अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे , के द्वारा बिहार पुलिस दिवस -2023 के अंतर्गत ” जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली ” में भाग लेते हुए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों के साथ उनके सुझाव-सलाह को सुनते हुए जन-संवाद किया गया I

वही भोजपुर जिला शाहपुर थनाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा बिहार पुलिस दिवस-2023 के अवसर पर ” जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली ” निकाला गया । रैली में शामिल पुलिस टीम भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों के साथ उनके सुझाव-सलाह को सुनते हुए जन-संवाद किया गया I इस अवसर पर टीम में शामिल पदाधिकारियों में राजेन्द्र प्रसाद , राजेन्द्र प्रसाद सिंह,संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहें।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular