Bihiya Block – मंगलवार को भी यंत्र का वितरण किया जाएगा
खबरे आपकी Bihiya Block बिहिया प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित बीआरसी भवन में समावेशी शिक्षा प्रभाग द्वारा सोमवार को कैम्प आयोजित कर श्रवण बाधित बच्चों के बीच श्रवण यंत्रों का निःशुल्क वितरण किया गया. विभाग से प्राप्त एक दर्जन यंत्रों का वितरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने किया. सुनने के लिए यंत्र पाने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों में काफी खुशी देखी गयी.
Bihiya Block – distributed free equipment to hearing impaired children
पुलिस की फाइल में मृत महिला बोलीः जज साहब! मैं जिंदा हूं
बीआरपी बिहिया शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि यंत्र वितरण के लिए चयनित एक दर्जन बच्चों में सोमवार को यंत्र का वितरण किया गया है तथा शेष लगभग एक दर्जन बच्चों के बीच मंगलवार को भी यंत्र का वितरण किया जाएगा जिसके लिए संबंधित बच्चों व उनके परिजनों को बुलाया गया है. इस मौके पर प्रखंड साधनसेवी शशि भूषण कुमार प्रसाद, अमर प्रसाद गुप्ता, संकुल समन्वयक अरविन्द कुमार सिंह, साधनसेवी हरेन्द्र कुमार सिंह, शिवनारायण यादव समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.