Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाछठे दिन भी एलआईसी एजेंटों ने मनाया विश्राम दिवस

छठे दिन भी एलआईसी एजेंटों ने मनाया विश्राम दिवस

Bihiya LIC Agents Strikeएजेंटो ने नही किया कोई नया व्यवसाय

खबरे आपकी बिहियां। लाइफ इन्श्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन के बैनर तले भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता छठवें दिन भी देशव्यापी हड़ताल को विश्राम दिवस के रूप में मनाते हुये अपने को नव्यवसाय से दूर रखा। उसी कड़ी में भारतीय जीवन बीमा निगम के बिहिया स्थित सेटेलाइट शाखा से जुड़े अभिकर्ताओ ने भी नव-व्यवसाय नही किया और प्रबंधन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर रोष पूर्ण नारेबाजी की।

BK

Bihiya LIC Agents Strike लियाफी संगठन के भोजपुर जिला उप सचिव आरा (बिहिया) अरुण मिश्रा ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम प्रबंधन एक तरफ अभिकर्ता को अपना मजबूत स्तम्भ कहता है। दूसरी तरफ अपनी गलत नीतियों से अभिकर्ताओं का भविष्य चौपट कर रहा है। लियाफी के केंद्रीय नेतृत्व ने अभिकर्ता एवं ग्राहकों के हीत में दर्जनों मांगो को प्रबंधन के सामने रखा। लेकिन उनकी आंखे नही खुल रही है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़े : मान बढ़ाव-शान बढ़ाव भोजपुरी के अभिमान बढ़ाव

अरुण मिश्रा ने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में कोरोना काल मे पूरे देश मे 2500 अभिकर्ता मारे गये। उनके आश्रितों को दस हजार पेंशन आश्रित बच्चे के बालिग होने तक या प्रबंधन के कर्मचारी की तरह नौकरी एक करोड़ का टर्म इन्शुरेंस दे। ग्राहकों का कोरोना काल मे लगने वाले प्रीमियम पर ब्याज माफ करने वितीय वर्ष 2019 /20 से लेकर वितीय वर्ष 2021 /22 में कोरोना काल को देखते हुये क्लब मेंबर आहर्ता में छूट अभिकर्ताओ को पेंशन एवं पीएफ फण्ड की व्यवस्था।

पढ़े : नाच के दौरान एक युवक द्वारा तबातोड़ हर्ष फायरिंग- नाच देखने गए दो बच्चो को लगी गोली

ऑन लाइन और ऑफ लाइन बीमा के प्रीमियम में अंतर न हो, ग्राहकों को पालिसी ऋण पर ब्याज कम करने सहित 20 सूत्री मांगों को हमने प्रबंधन के समक्ष रखा। लेकिन आज तक इस पर कोई उचित जवाब नही मिला। जब तक हमारी मांगो को पूरा नही किया जाता हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

Bihiya LIC Agents Strike सभा को अभिकर्ता राज कुमार सिंह, संजय दुबे, महेश राम, राजीव सिंह, इंद्रमणी सिंह, शशिकांत मिश्रा, अनुज कुमार, जयप्रकाश मिश्रा, सादिक अंसारी, दीनानाथ प्रसाद, बद्रीनाथ सिंह, संजय राम, सत्येंद्र सिंह, बालेश्वर यादव, शशिकांत शर्मा, नवाब अली, मिथिलेश कुमार, चंद्रकांत पांडेय, राजेश यादव, अवधेश यादव, तथा सुरेंद्र कुमार सहित दर्जनों अभिकर्ता शामिल थे।

पढ़े : उषा कंपनी के नाम पर बेचे जारहे 23 पंखे बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular