Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियानवोदय विद्यालय बिहिया: शिक्षक क्वार्टर से दो लाख रूपये मूल्य के सामान...

नवोदय विद्यालय बिहिया: शिक्षक क्वार्टर से दो लाख रूपये मूल्य के सामान चोरी


Navodaya Vidyalaya Bihiya: लैपटॉप समेत दो लाख रूपये मूल्य का सामान चोरों ने चुराया

Ara/Bihiya: बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर स्थित एक शिक्षक के क्वार्टर में घुसकर चोरों ने लैपटॉप समेत लगभग दो लाख रूपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित शिक्षक तसनीम अली द्वारा बिहिया थाने में एक आवेदन दिया गया है. पुलिस को दिये गये आवेदन में शिक्षक ने कहा है कि विगत 6 मई को वे अपना क्वार्टर बंद कर कुछ काम के लिए दिल्ली गये हुए थे.

बताया है कि जब वे बिहिया वापस आकर (Navodaya Vidyalaya Bihiya) अपने क्वार्टर में गये तो देखा कि क्वार्टर का सारा सामान बिखरा हुआ है तथा चोरों ने लैपटॉप, ग्राफिक टैबलेट, भरे हुए दो गैस सिलिण्डर व अन्य घरेलू सामान समेत लगभग दो लाख रूपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली है. थाने को सूचना दिये जाने के बाद थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की.

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. मालूम हो कि नवोदय विद्यालय में फिलहाल गर्मी की छुट्टी को लेकर सभी छात्र व शिक्षक अपने घर चले गये हैं. विद्यालय में फिलवक्त कार्यालय कर्मी हीं रह रहे हैं. हालांकि विद्यालय में नाईट गार्ड तैनात है फिर भी विद्यालय के क्वार्टर में चोरी की घटना घटित हुई.

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular