Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियास्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मानित हुए बिहिया नपं...

स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मानित हुए बिहिया नपं कर्मी

  • REPORTED BY: जितेंद्र कुमार
  • EDITED BY: रवि कुमार

खबरे आपकी आरा/बिहिया/जितेंन्द्र कुमार: Bihiya number one in cleanliness survey राष्ट्रीय स्तर पर शहरी निकायों के हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहिया नगर पंचायत के नगर पंचायत की श्रेणी में लगातार दूसरे वर्ष प्रथम स्थान हासिल करने को लेकर शुक्रवार को नपं कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर बिहिया बीडीओ लोक प्रकाश, बिहिया नपं कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी, शाहपुर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, जगदीशपुर कार्यपालक पदाधिकारी, शाहपुर बीडीओ,जगदीशपुर न.प जेई रौशन पाण्डेय,जेई अभिनन्दन कुमार, समेत कई पदाधिकारी व नपं कर्मी मौजूद रहे।

BK

Bihiya number one: प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

Bihiya number one

कार्यक्रम के दौरान नपं कार्यालय के सभी कर्मी व सफाई कर्मियों को इस सफलता का श्रेय देते हुए अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर नगर पंचायत के सभी कर्मियों व सफाई कर्मियों में काफी खुशी देखी गयी। इस मौके पर नपं कर्मियों के सम्मान में एक वृहद भोज का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों समेत नपं कर्मियों ने लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

उपस्थित कर्मियों में नपं बिहिया के प्रधान सहायक गौरव कुमार, कर्मी रविशंकर राय, राजीव कुमार, सुनील कुमार, मुबारक, डिम्पू, कमलेश कुमार राय, सीएमएम प्रियंका राय, सामुदायिक संसाधन व्यक्ति गुड़िया देवी, गौरी देवी, अमिता देवी समेत दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular