Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूघर से भागे प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने पकड़ा

घर से भागे प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने पकड़ा

प्रेमी युगल (Bihiya lover) के परिजनों ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का मामला

बिहार: बिहिया पुलिस ने घर से भागे प्रेमी युगल (lover) को बिहिया (Bihiya) नगर के नवोदय चौक के पास से बरामद कर लिया। पुलिस ने प्रेमी युगल (lover) को बाद में धनगाईं पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि धनगाई थाना क्षेत्र के रहने वाली किशोरी गत 28 अगस्त को अपने घर से अचानक गायब हो गयी थी। जिसको लेकर उसके पिता द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।

Bhojpur news कुख्यात प्रीतम यादव समेत 23 अपराधियों को नोटिस, हाजिर होने का आदेश

BK

खोजबीन के दौरान गायब किशोरी को एक युवक के साथ उसके परिजनों ने बिहिया (Bihiya) के नवोदय चौक के पास पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची बिहिया पुलिस दोनों lover को थाने ले आयी। पूछताछ के दौरान मामला प्रेम प्रसंग का निकला। हालांकि बिहिया थाने में हीं किशोरी के परिजनों से पकड़ा गया युवक व उसके कुछ दोस्त उलझ गये जिसे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Ara news कुख्यात प्रीतम यादव समेत 23 अपराधियों को नोटिस, हाजिर होने का आदेश

Bhojpur news राजद कार्यकर्ताओं की टिकट दावेदारी से वर्तमान विधायकों की स्थिति पर पड़ता असर

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular