Bihiya vendor on strike:जितेंद्र कुमार
- प्रदेश कमेटी के आह्वान पर 8 सूत्री मांग को लेकर जन वितरण प्रणाली बिक्रेता हड़ताल पर
- सभी बिक्रेताओ ने एक साथ पोस मशीन को डीलर संघ में किया जामा
खबरे आपकी बिहार/आरा/बिहिया: Bihiya vendor on strike फेयर प्राईस डीलर एसोसिएसन राज्य स्तरीय कमिटी के आह्वान पर बिहिया नगर स्थित ठाकुरवाणी परिसर मे प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह प्रखंड अध्यक्ष नंद कुमार ओझा तथा संचालन डीलर हरेराम प्रसाद ने किया।
बैठक के दौरान सभी विक्रेताओं ने सर्व सहमति से अपना अपना पोस मशीन को संघ में जमा किया तथा सभी विक्रेताओं के द्वारा निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार हमारी 8 सूत्री मांगो पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तब तक हम लोग हड़ताल पर बने रहेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नंद कुमार ओझा ने कहाँ कि पूर्व के वर्ष 2016 अगस्त, सितंबर,अक्टूबर के आवंटन के जमा की गई राशि पर खाद्यन्न नहीं मिलने के बावजूद भी अब तक राशि जन वितरण विक्रेताओं के खाते में वापस नहीं की गई। उक्त स्थिति को देखते हुए माह दिसंबर 2022 में जमा की गई राशि कब मिलेगी यह समझ से परे है।
मालूम हो कि करोना जैसी महामारी में हम सभी जन वितरण विक्रेता अपनी अपनी जान जोखिम में डालकर योजना को सफल बनाने का कार्य किया।लेकिन लगभग 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी कमीशन या मार्जिन मनी का भुगतान नहीं किया गया। कहा कि उक्त मांगे पूरी होने तक अनाज उठाव एवं वितरण कार्य बाधित रहेगा।
मौके पर मिडिया प्रभारी राहुल कुमार, शारदा नन्द सिंह, हरेराम, दुर्गा प्रसाद सिंह,विजय कुमार सिंह, कलक्टर सिंह, नगीना प्रसाद, काशी लाल, रामबिहारी सिंह,श्याम नारायण मिश्र, कमलेश पाण्डेय,बब्लु सिंह,अब्दुल हकीम, रामाशंकर शाह,मुन्ना लाल श्रीवास्तव,उमेश सिंह,महेन्द्र प्रसाद,राम बाबू प्रसाद,सहित सैकड़ो जन वितरण प्रणाली बिक्रेता मौजूद थे।