Bihiya Thana – Ghagha village: मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव निवासी 70 वर्षीय भीम साह है एवं वह पेशे से किसान थे
- हाइलाइट :- Bihiya Thana – Ghagha village
- परिजन द्वारा जमीन के विवाद में पट्टीदार पर ही हत्या करने का लगाया जा रहा आरोप
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव में सोमवार की सुबह बरामद हुआ शव
आरा/बिहिया:- भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव स्थित खढी़ से सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। बुजुर्ग की गला दबा हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। शव मिलने ही गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही बिहिया थानाध्यक्ष राजेश मालाकार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव निवासी 70 वर्षीय भीम साह है एवं वह पेशे से किसान थे।
इधर, मृतक के बेटे उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2011 में 60 बिगहा जमीन को लेकर पट्टीदार से मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों तरफ से प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। उस समय वे जेल गए थे और बेल पर बाहर आए थे। इसी बीच उनका बेल टूट गया था और वारंट निकल गया था।
शनिवार की रात उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस घर आई थी। इसके बाद रविवार को भी पुलिस आई थी। उसी कारण वे रविवार की रात घर से निकल गए थे। काफी देर जब वे घर पर वापस नहीं लौटे, तो परिजन द्वारा देर रात तक उनकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। रविवार की सुबह ग्रामीण द्वारा सूचना मिली के गांव में ही उनके घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित उनके पुराने घर के खढ़ी में उनका शव पड़ा है।