Birpur Accident : आरा-बक्सर नेशनल हाइवे 922 पर शाहपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर मोड़ के पास शुक्रवार की देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
- हाइलाइट : Birpur Accident
- मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के अनार गांव निवासी बदन यादव का 25 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार है
- तीनों एक बाइक पर थे सवार, आनर गांव से ब्रह्मपुर बर्थ डे पार्टी में जाने के दौरान हुआ हादसा
आरा/शाहपुर: आरा-बक्सर नेशनल हाइवे 922 पर शाहपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर मोड़ के पास शुक्रवार की देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर अफरा-तफरी मची रही। मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के अनार गांव निवासी बदन यादव का 25 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार है।
वही बाइक पर सवार उसके दो दोस्त अर्जुन और विकास को मामूली चोटे आई है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और बर्थ डे पार्टी में जा रहे थे। यह हादसा बीच सड़क ट्रक के खड़े हो जाने के कारण बताया जा रहा है। वही सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
इधर, मृतक कन्हैया के दोस्त अर्जुन ने बताया की तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव आनर से ब्रह्मपुर बर्थ डे पार्टी में जा रहे थे, तभी आरा-बक्सर नेशनल हाइवे 922 बीरपुर मोड़ के पास एक ट्रक घूमकर बीच रोड खड़ा हो गया। बाइक स्पीड में थी काफी कंट्रोल करने के बाद सीधे ट्रक में जा लड़ी और बाइक चला रहे दोस्त कन्हैया गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम दोड़ दिया। मृतक का स्थानीय थाना द्वारा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।