seizure advertisement: अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण मामले में पिता और दो पुत्र है नामजद आरोपी
Bihar/Ara/Shahpur: भोजपुर जिला के शाहपुर थाना अंतर्गत अनुसूचित जाति के साथ मारपीट के मामले में नामजद फरार आरोपी के घर न्यायालय के निर्देश पर शाहपुर पुलिस द्वारा इश्तेहार चस्पाया गया।
इस संबंध में शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि करीब पांच माह पूर्व बिलौटी गांव के अनुसूचित जाति के साथ मारपीट की गई थी। इसके फर्द बयान पर बिलौटी गांव के नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत सभी नामजद लगातार फरार चल रहा है। जिसके धरपकड़ हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। शुक्रवार को एसआइ संजीव कुमार के देखरेख में बिलौटी गांव के भरत यादव, घाना यादव तथा बुधराम यादव के घर (seizure advertisement) इस्तेहार चस्पाया गया।
दो वारंटियों का कोर्ट में सरेंडर
करनामेपुर ओपी क्षेत्र से पिछले वर्ष 28 सौ लीटर विदेशी शराब की बरामदगी मामले के आरोपित दो इश्तेहार वारंटियों ने पुलिस दबिश को देखते हुए शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इनमें शाहपुर थाना क्षेत्र के सोनकी गांव निवासी रविंद्र पांडेय और होरिल छपरा गांव निवासी केशो सिंह शामिल हैं।
इस संबंध में कारनामेपुर ओपी इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष क्षेत्र से 28 सौ लीटर विदेशी शराब की बरामदगी में ये दोनों आरोपित हैं। इन दोनों आरोपितों पर न्यायालय द्वारा इश्तेहार वारंट जारी किया गया था। दो दिन पूर्व इन दोनों के घर इश्तेहार चिपकाया गया था।