Bilouti-shahpur – पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव के पोखरा के समीप घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव (Bilouti-shahpur) के समीप स्थित ग्रामीण पोखरा में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का मची रही। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी गुदुक नोनिया का 48 वर्षीय पुत्र सत्य नारायण नोनिया है। वह पेशे से एक ठेला चालक था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव (Bilouti-shahpur) अपने ससुराल गया था। आज सुबह ग्रामीण पोखरा में वह नहाने गया था। नहाने के दौरान पानी अधिक होने के कारण वह उसमें डूब गया। जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब हो-हल्ला किया, तब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को पानी से बाहर निकाला गया। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी चिंता देवी, दो बेटा सुरेंद्र नोनिया, सन्नी नोनिया व तीन पुत्री मालती, आरती एवं पार्वती है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
Ara Assembly – जनसम्पर्क के दौरान बोली आरा की निर्दलीय प्रत्याशी
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने
देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’
इकलौते सुरक्षित विधानसभा में जनता का भरोसा जीतेंगे प्रभु या मनोज को मिलेगी मंजिल