Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतभाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित

भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित

मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य सह बिहार प्रदेश व्यवसाय प्रकोष्ठ(BJP Business Cell) के संयोजक राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता रहें

शहर के होटल आरा ग्रांड में आयोजित हुआ कार्यक्रम


आरा। स्थानीय होटल आरा ग्रांड में रविवार को भाजपा भोजपुर जिला व्यवसाय प्रकोष्ठ (BJP Business Cell) के जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य सह बिहार प्रदेश व्यवसाय प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर अतिथि ने श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात “वंदे मातरम” गीत गाया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन ने किया। इस मौके पर भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ (BJP Business Cell) के क्षेत्रिय प्रभारी गौरव टाइगर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डाॅ. रमेश कुमार सिन्हा उर्फ करण जी, जिला के सह संयोजक संजीव पाडेय, सोनू जी, व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रवक्ता मिठाई लाल, आईटी सेल के आजाद श्रीवास्तव, सन्नी शाहाबादी, आलोक अंजन, राजीव रंजन, नीरज सोनी आदि कई थे। स्वागत भाषण व्यवसाय प्रकोष्ठ के सह संयोजक सोनू जी ने दिया। इस दौरान डाॅ. रमेश कुमार सिन्हा उर्फ करण जी, सोनू जी, जितेन्द्र कुमार सिंह, निर्मल ओझा, आलोक अंजन आदि ने मंच पर अपनी-अपनी बातो को रखा।

शाहपुर के सहजौली में फुटबॉल का महामुकाबला,यूपी के वाराणसी बनाम बिहार के पटना की टीम के बीच होगा मैच

जाप के प्रदेश नेता और माले के चर्चित पूर्व नेता के बेटे को भी नोटिस

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular