कोरोनासे जंगः
सेवा भारती के सदस्य इलाकों में घूम- घूम वितरित कर रहें राहत सामग्री
सुर्यभान सिंह के निर्देशन में अबतक जिले के 5 हजार से ज्यादा जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया राशन
लॉकडाउन में बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सेवा भारती स्वावलंबन प्रमुख (बिहार एवं झारखंड) सूर्यभान सिंह के निर्देश पर भोजपुर के जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य गुरुवार को भी जारी रहा। सेवा भारती के सदस्यों ने आज बड़हरा विधानसभा के इंग्लिशपुर, नारायणपुर, दौलतपुर, जमालपुर, मीरगंज, रामशहर, छितनी के बाग, मनीछपरा, मटुकपुर, गुलाबछपरा, लालाटोला, जोरवरपुर, मिल्की सेमरिया, बड़का धर्मपुरा, छोटका धर्मपुरा, तेनुआ इत्यादि गांवों में जरूरतमंद गरीब परिवारों के बीच राशन, साबुन एवं मास्क का वितरण किया।
5 हजार से ज्यादा जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया राशन
इस दरम्यान सेवा भारती के सदस्यों ने कहा कि सुर्यभान सिंह के निर्देश से अब तक जिले के 5 हजार से ज्यादा गरीब परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाने का काम किया है। इस मौके पर चंद्रभान सिंह, वरुण सिंह, बबलू शुक्ला, विकास सिन्हा, अंजनी दुबे, रंजीत गुप्ता, अजय सिंह, अजीत सिंह, तेगा बाबा, भारत यादव, मकई सिंह, चेतन शर्मा इत्यादि सेवा भारती के सदस्यों ने पूरी तत्परता से राशन सामग्री का वितरण किया।
टीवी देखने से मना करने पर फांसी लगा युवती ने कर ली खुदकुशी
रिपोर्टः मो. वसीम