Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeराजनीतभाजपा नेता सूर्यभान सिंह ने बड़हरा विधानसभा के गांवों में किया जनसंपर्क

भाजपा नेता सूर्यभान सिंह ने बड़हरा विधानसभा के गांवों में किया जनसंपर्क

जनसंपर्क कर बड़हरा की जनता को मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को बतला रहे सूर्यभान सिंह

आरा। मोदी सरकार कार्यकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं को भाजपा नेता सूर्यभान सिंह (Suryabhan Singh) जन-जन तक पहुंचाने के कार्यो में लगें है। इसके लिए भाजपा नेता सूर्यभान सिंह द्वारा जनसपंर्क अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा नेता सूर्यभान सिंह (Suryabhan Singh) ने जानकारी देते कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को सीधे मिल रहा है। योजनाओं का नाम गिनाते भाजपा नेता ने कहा कि

(1) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (2) प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना (3) अटल पेंशन योजना (4) प्रधानमंत्री श्रमयोगी (5) जन ओषधि केंद्र (6) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (7) भरतनेट (8) जल जीवन मिशन (9) प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (10) सॉयल हेल्थ कार्ड। तथा अन्य कई योजनाओं को लागू कर मोदी सरकार द्वारा जनकल्याण के कार्यो सीधे जनता तक पहुचाने का कार्य किया गया है।

BK

भाजपा नेता सूर्यभान सिंह (Suryabhan Singh) के द्वारा बड़हरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर कोइलवर उत्तरी मंडल के बबुरा मंडल ओर बड़हरा मंडल के कायमनगर, बिरमपुर, बिसुनपुरा, डुमरिया, गांधी नगर, फुहां, मखदुमपुर, माणिकपुर, राजपूर, कोल्हरामपुर, बड़हरा गांव में भारतीय जनता के कार्यकर्ताओं के साथ मोदी सरकार के कार्यकाल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन सम्पर्क यात्रा चलाया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री वरुण सिंह, मुकेश साहू, छोटू पांडेय, राजा पाठक, बीरेश पांडेय, पिन्टू सिंह, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, गुड्डू जी, लखन उपाध्याय, दीपू सिंह, अंजनी, युवा नेता रंजन सिंह , मधुरेन्द्र प्रताप , अजय सिंह, रमाशंकर यादव, यदुवंश सिंह, अंजनी दुबे, नारायण सिंह, बासुकी नाथ दुबे, पिन्टू कुशवाहा, दिनेश सिंह, तेगा पांडेय, रंजीत गुप्ता, बबलू शुक्ल, मुकेश गुप्ता, अनीश सिंह, मनीष सिंह, विनय सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे योग्य है तेजस्वी यादव – हीरा ओझा

भोजपुर जिले में सूमो वाहन से 23 सौ बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

लिंग एवं उम्र में फेरबदल कर बनाये गये टिकट पर यात्रा करते पाए गये 46 यात्री

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular