Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeराजनीतश्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजयुमो द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजयुमो द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया नमन
शहर के रौजा मुहल्ले में आयोजित हुआ कार्यक्रम

जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक रश्मि चौधरी एवं इकाई की पूरी टीम के त्वरित प्रयास ने बच्ची को परिजनों से मिलवाया
आरा (मो. वसीम)। शहर के रौजा मुहल्ले में भाजयुमो, आरा नगर द्वारा जनसंघ के संस्थापक महामानव श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर के नमन किया गया।

इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज सोनी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि आज के समय में कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाकर देश को अखंड बनाने का मार्ग जो प्रशस्त हुआ है। ये उनकी ही देन है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

दूरगामी नीति से होगा बिहार के पलायन का इलाज-लेखक-दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर है (समाजिक विज्ञान विभाग)

इस अवसर पर युवा मोर्चा आरा नगर अध्यक्ष नीरज सोनी, पूर्व नगर अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार, डॉ. संदीप कुमार, मणिशंकर सिंह, सुनील कुमार, रानू चौरासिया, धीरज सोनी, रितेश कुमार वर्मा, चंदन सिंह, प्रशांत मिश्रा, सन्नी कुशवाहा समेत अन्य सदस्य उपस्थित हो कर श्याम प्रसाद मुखर्जी को याद किया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजयुमो द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

कांग्रेस व उसके नेता पाकिस्तान व चीन की भाषा बोल रहे हैं – उपमुख्यमंत्री

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular