Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरआरा में दसवीं के छात्र का मिला शव, हत्या का आरोप लगा...

आरा में दसवीं के छात्र का मिला शव, हत्या का आरोप लगा हंगामा

Anaith Ara शहर के अनाइठ की घटना, कमरे में लटका मिला छात्र का शव

खबरे आपकी Anaith Ara आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ले में दसवीं के एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। उसका शव किराये के मकान में लटका मिला। वहीं उसके परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि पुलिस खुदकुशी किये जाने की आशंका जता रही है।

  • पुलिस के साथ नोकझोंक, हंगामा और रोड जाम

मृत छात्र संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी दिनेश यादव का पुत्र निक्की कुमार है। वह अपने भाई के साथ आरा रहता था। वहीं घटना के बाद पुलिस और छात्र के परिजनों के बीच नोकझोंक हो गयी। एक पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई भी की गयी। इस दौरान परिजनों द्वारा रोड भी जाम कर दिया गया और जमकर नारेबाजी की गयी। इसकी सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ पहुंचे और परिजनों को समझाने में जुट गये।

BK

डीएम के आदेश पर पूर्व विधायक ने जमा करायी थी बंदूक

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular