Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsराहत की सांस: भोजपुर के शाहपुर से गायब हुए दोनों छात्र सुरक्षित

राहत की सांस: भोजपुर के शाहपुर से गायब हुए दोनों छात्र सुरक्षित

Shahpur missing students आरा: भोजपुर जिला के शाहपुर नगर से बिना सूचना घर से गायब दोनों किशोर छात्र के सुराग लगते ही परिजनों ने राहत की सांस ली। दोनों सुरक्षित है और एक साथ है। लापता हुए छात्र नीतीश कुमार के पिता विनोद पंडित ने बतलाया की उनके पुत्र तथा मंटू महतो के लापता पुत्र पंकज कुमार से उनकी बात हुई है दोनों सुरक्षित है और गुजरात के सूरत शहर में एक साड़ी फैक्ट्री में काम कर रहे है। बताया की सूरत में उनके रिश्तेदार और अन्य जानकार है उनसे भी बात हो गई है।अब चिंता की कोई बात नहीं है।

बता दें की 6 जुलाई की शाम भोजपुर जिला के शाहपुर वार्ड संख्या आठ के रहनेवाले दो छात्रों के घर से बिना सूचना गायब होने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ था। Shahpur missing students परिजनों द्वारा काफी खोजबिन के बाद उनका कुछ पता नही चलने पर स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया था। इधर परिवार के आवेदन देने के बाद पुलिस द्वारा छात्रों की खोजबीन को लेकर तफ्तीश शुरू कर दी गई। तकनीक के सहारे पुलिस दोनों छात्रों का सुराग ढूंढने और पता लगाने में सफल रहीं।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular