शाहपुर। भोजपुर के शाहपुर रेफरल अस्पताल के नये भवन के निर्माण में चोरी की बिजली इस्तेमाल की जा रही थी। निर्माण में लगी एजेंसी करीब छह माह से बिजली की चोरी की जा रही थी। यह मामला सामने आने पर बिजली कंपनी द्वारा सिर्फ पोल से लाइन डिस्कनेक्ट कर कार्रवाई पूरी कर ली गयी। इसकी पूरे इलाके में चर्चा चल रही है।
आरा के बाजारो एवं दुकानों को रेगुलेट करने के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश
भवन निर्माण में लगी एजेंसी छह माह से कर रही थी बिजली चोरी
बताया जा रहा है कि अस्पताल भवन निर्माण में लगी कंपनी द्वारा पिछले छह महीने से बिजली की चोरी की जा रही थी। इसकी भनक जब स्थानीय लोगों के माध्यम से बिजली विभाग को लगी तो विभाग द्वारा इसकी जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान रेफरल अस्पताल के निर्माण कार्य मे लगे संवेदक राजेश कुमार गुप्ता द्वारा बिजली की चोरी कर कार्य किये जाने की शिकायत सही मिली।
मूसलाधार बारिश से झील में तब्दील हुआ आरा सदर अस्पताल
चोरी का मामला सामने आने पर काटी गयी नये भवन की बिजली
उसके बाद शाहपुर विधुत उपकेंद्र के कनीय अभियंता के निर्देश पर विभागीय कर्मियों द्वारा उनके तार को पोल से डिस्कनेक्ट कर दिया गया।
हालांकि विधुत विभाग द्वारा संवेदक पर ना जुर्माना लगाया गया ना ही बिजली चोरी के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद पांडे ने कहा कि बिजली चोरी के लिए संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही जुर्माना लगाया जाना चाहिए था।
आरा में हरदिल अजीज समाजसेवी मुन्ना साईं की चौथी पुण्यतिथि मनी