Arrah–राज ऑटोमोबाइल्स के तत्वावधान में बुल मशीन ऑपरेटर मीट का आयोजन
आरा शहर के मंगलम दी वेन्यू में सोमवार को बुल मशीन के आथोराइज्ड डीलर राज ऑटोमोबाइल्स के तत्वावान में बुल ऑपरेटर मीट का आयोजन किया गया। जिसमे करीब 50 ऑपरेटर शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अथिति बुल कंपनी के रीजनल मैनेजर दीपक पाण्डेय जी और सर्विस मैनेजर शिवेंद्र कुमार शामिल हुए।
कार्यक्रम में राज ऑटोमोबाइल्स के तरफ से डीलर प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, प्रतीक राज, जनरल मैनेजर मुन्ना सोनी, मनीष कुमार सिंह, कन्हैया यादव, पवन पांडेय, रोहित ओझा, अर्पिता दुबे और लिली शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में बुल मशीन की विशेषता के बारे में बताया गया।
Arrah: ऑपरेटर की संतुष्टि से ही संतुष्ट होगें ग्राहक-प्रेम पंकज
दीपक पाण्डेय और शिवेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से बताया की बुल मशीन में किर्लोस्कर का इंजन और करारों का ट्रांसमिशन लगाया जाता है, जिसके कारण कम लागत और कम खर्च में ये मशीन आती है। बुल मशीन के लोडर की ऊंचाई सारे मशीन में सबसे अधिक होती है, जिससे लोडिंग करने में आसानी होती है। ग्राहकों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। इस कार्यक्रम में मशीन चलाने और मशीन के रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई। डीलर प्रेम पंकज ने कहा की अगर ऑपरेटर संतुष्ट होगे तभी ग्राहक भी संतुष्ट होंगे।
सभी ऑपरेटरों को किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम में सम्मलित सभी ऑपरेटर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतीक राज ने सभी ऑपरेटर को धन्यवाद दिया। जिसमे उन्होंने कहा की बहुत कम समय के सूचना पर सभी ऑपरेटर इस कार्यक्रम में आए इसके लिए हम सभी का ध्यनवाद करते है। बुल मशीन की तरफ से ये पहला आयोजन था। इस तरह का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा।