Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeकारोबारआरा में बुल मशीन ऑपरेटर मीट का आयोजन

आरा में बुल मशीन ऑपरेटर मीट का आयोजन

Arrahराज ऑटोमोबाइल्स के तत्वावधान में बुल मशीन ऑपरेटर मीट का आयोजन

आरा शहर के मंगलम दी वेन्यू में सोमवार को बुल मशीन के आथोराइज्ड डीलर राज ऑटोमोबाइल्स के तत्वावान में बुल ऑपरेटर मीट का आयोजन किया गया। जिसमे करीब 50 ऑपरेटर शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अथिति बुल कंपनी के रीजनल मैनेजर दीपक पाण्डेय जी और सर्विस मैनेजर शिवेंद्र कुमार शामिल हुए।

BK

कार्यक्रम में राज ऑटोमोबाइल्स के तरफ से डीलर प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, प्रतीक राज, जनरल मैनेजर मुन्ना सोनी, मनीष कुमार सिंह, कन्हैया यादव, पवन पांडेय, रोहित ओझा, अर्पिता दुबे और लिली शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में बुल मशीन की विशेषता के बारे में बताया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Arrah: ऑपरेटर की संतुष्टि से ही संतुष्ट होगें ग्राहक-प्रेम पंकज

Bull Machine Operator Meet in Arrah
Bull Machine Operator Meet in Arrah

दीपक पाण्डेय और शिवेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से बताया की बुल मशीन में किर्लोस्कर का इंजन और करारों का ट्रांसमिशन लगाया जाता है, जिसके कारण कम लागत और कम खर्च में ये मशीन आती है। बुल मशीन के लोडर की ऊंचाई सारे मशीन में सबसे अधिक होती है, जिससे लोडिंग करने में आसानी होती है। ग्राहकों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। इस कार्यक्रम में मशीन चलाने और मशीन के रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई। डीलर प्रेम पंकज ने कहा की अगर ऑपरेटर संतुष्ट होगे तभी ग्राहक भी संतुष्ट होंगे।

सभी ऑपरेटरों को किया गया सम्मानित

इस कार्यक्रम में सम्मलित सभी ऑपरेटर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतीक राज ने सभी ऑपरेटर को धन्यवाद दिया। जिसमे उन्होंने कहा की बहुत कम समय के सूचना पर सभी ऑपरेटर इस कार्यक्रम में आए इसके लिए हम सभी का ध्यनवाद करते है। बुल मशीन की तरफ से ये पहला आयोजन था। इस तरह का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular