Bundles of money: सासाराम के मुरादाबाद पुल नहर के पानी मे 500, 200, 100, व् 10 रुपयों के नोट के बंडल थे। नहर में असली नोट कहाँ से आए इस पहेली की चर्चा होती रही।
- नोटों के बंडल लूटने की मची रही होड़
- नहर मे रुपयों से भरी बोरी कहा से आयी ?
Bihar: बिहार के सासाराम शहर के मुरादाबाद पुल के समीप फेके गए रुपयों के बंडल को लूटने की लोगों मे होड मच गयी। नहर के पानी मे रुपयों के बंडल (Bundles of money) बह रहे थे। यह बातें अचानक आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इसके विडिओ भी वायरल हो गये। रुपये लूटने के लिए लोग नहर मे कूद पड़ें।
नहर मे रुपयों से भरी बोरी कहा से आयी इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जाता जा रहा है की वहां किसी व्यक्ति द्वारा बोरी मे नोटों के बंडल फेंके गये थे जो कूड़ा कचरा के साथ ही नहर के पानी मे बह रहे थे।
हर दिन की तरह शनिवार को बच्चें वहां खेल रहें थे उसी समय उनकी नजर रुपयों के बंडल पर पड़ी। बच्चों द्वारा शोर मचाने पर स्थानिय लोग वहां जमा हो गये। बताया जाता है की नहर के पानी मे 500, 200, 100, व् 10 रुपयों के नोट के बंडल थे। नहर में असली नोट कहाँ से आए इस पहेली की चर्चा होती रही।