Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतआरा निवर्तमान सदर SDO अरुण प्रकाश को व्यवसायियों ने दी विदाई

आरा निवर्तमान सदर SDO अरुण प्रकाश को व्यवसायियों ने दी विदाई

आरा निवर्तमान सदर अनुमंडल अधिकारी (SDO) अरुण प्रकाश के स्थानांतरण पर सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह कैट जिला शाखा के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन के नेतृत्व में निवर्तमान सदर एसडीओ को विदाई दी गई।

इस मौके पर भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रदीप नारायण दास, कैट के महासचिव एवं भोजपुर के चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन, कैट के सह सचिव अंजनी जालान मौजूद थे।

मोमेंटो, अंग वस्त्र एवं बुके देकर दी विदाई

पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को अविलंब पथों की मरम्मति का निर्देश

इस मौके पर व्यवसायी नेताओं ने सदर एसडीओ (SDO) को मोमेंटो, अंग वस्त्र एवं बुके देकर विदाई दी। भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि निवर्तमान सदर एसडीओ (SDO) अपनी कार्यकुशलता एवं व्यवहार कुशलता से लोगों के बीच एक अलग ही पहचान बना रखे थे।

कोरोना काल के लाॅक डाउन में उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए व्यवसायियों के साथ मिलकर राहत सामग्री का वितरण करवाया। इतना ही नहीं वे प्रतिदिन खाद्य सामग्री पैकेजिंग स्थल पर आकर व्यवसायियों को हौसला बढ़ाते थे।

इस मौके पर कैट के महासचिव आदित्य विजय जैन ने कहा कि निवर्तमान सदर एसडीओ (SDO) ने अपने कार्य से आरा के लोगों के बीच अमिट छाप छोड़ी है। वे हर सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और लोगों की हौसला अफजाई करते थे।

इस मौके पर निवर्तमान सदर एसडीओ (SDO) ने कहा कि आरा के लोगों से भरपूर प्यार मिला। चाहे विधि व्यवस्था का मामला हो या त्योहार का। हर वर्ग के लोगों ने सहयोग किया।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

भोजपुर में फेसबुल पर लाइव आने के बाद युवक ने गोली मार की खुदकुशी

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular