Sunday, October 6, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानव्यवसायियों ने 400 जरूरतमंदों के बीच बांटी राहत सामग्री

व्यवसायियों ने 400 जरूरतमंदों के बीच बांटी राहत सामग्री

Businessmen distributed relief material among needy
व्यवसायियों ने जरूरतमंदों को राहत व खदान सामग्री वितरित की

कोरोना से जंगः

उदवंतनगर के पियनिया और कारीसाथ महादलित बस्ती में बांटी गई सामग्री

राहत सामग्री से भरे तीन वाहनों को सदर एसडीओ ने दिखाई हरी झंडी
रिपोर्टः मो. वसीम

कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के बीच आरा शहर के व्यवसायियों ने आज चौथे दिन सोमवार को अपना अभियान जारी रखा। व्यवसायियों ने शहर से सटे ग्रामीण इलाकों के महादलित बस्ती में जाकर जरूरतमंदों को राहत व खदान सामग्री वितरित की। राहत सामग्री पाकर जरूरतमंद काफी खुश दिखे। उन्होंने व्यवसायियों के इस नेक कार्य की सराहना की। इसके पूर्व राहत सामग्री से भरी स्कार्पियो, बोलेरो एवं पिकअप को सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Businessmen distributed relief material among needy
व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन एवं भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन

व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन एवं भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन ने बताया कि सोमवार को उदवंतनगर ब्लॉक के पियनिया पुल से सटे महादलित बस्ती तथा कारीसाथ महादलित बस्ती में लगभग 400 पैकेट राहत सामग्री जरुरतमंदों को प्रदान किया। उन्होंने बताया कि आगे भी राहत सामग्री वितरण का कार्य अनवरत रूप से जारी रहेगा। ताकि कोई भी गरीब भूखा न रह सके। राहत वितरण में आर्थिक सहयोग करने वालो में मातादीन अग्रवाल, अजय जैन, मनीष कुमार दास, अंजनी जालान, प्रेम पंकज, विश्वनाथ प्रसाद, मनोहर कुमार, पंकज प्रभाकर, विंध्याचल केसरी, उमेश प्रसाद, राजीव रंजन, उद्धव सिंह, आकाश केसरी, प्रिंस सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष सोनी, शंभू नाथ प्रसाद आदि हैं। राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में डाॅ. विजय गुप्ता, रिटायर मेजर राणा प्रताप सिंह, बिष्णु शंकर, शंभूनाथ प्रसाद, संजीव पांडेय, संजय कुमार, शिव शंकर पंडित, अभिजीत आनंद आदि ने भाग लिया।

Ankit
Guput
Businessmen distributed relief material among needy
महादलित बस्ती में राहत सामग्री वितरण 
- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!