Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर: सड़क हादसे में बक्सर के युवक की मौत, दूसरा जख्मी

भोजपुर: सड़क हादसे में बक्सर के युवक की मौत, दूसरा जख्मी

बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना मोड़ व सरैया गांव के बीच हुआ हादसा

बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, एक की गयी जान

बाजार से लौट रही किशोरी के साथ छेड़खानी

भोजपुर।बिहिया। आरा-बक्सर हाईवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना मोड़ व सरैया गांव के बीच शुक्रवार की देर शाम ट्रक ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इसमें बक्सर के एक युवक की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य युवक जख्मी हो गया। उसे मामूली चोटें आयी है।

मृतक बक्सर जिले के निमेज गांव निवासी बरमेश्वर प्रसाद उर्फ भूटकुन प्रसाद है। हादसे की सूचना पर पहुंची बिहिया थाना की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जानकारी के अनुसार बरमेश्वर प्रसाद एक अन्य व्यक्ति के साथ शुक्रवार की देर शाम आरा से बक्सर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बक्सर से आरा की तरफ जा रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर हीं उनकी मौत हो गयी। वहीं जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिये स्थानीय लोगो ने रेफरल अस्पताल शाहपुर भेजवाया।

फेसबुक पेज (खबरें आपकी)

दानापुर से बक्सर तक चलायी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन

- Advertisment -

Most Popular