Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsससुराल में बेइज्जती से व्यथित युवक जहर खाकर पहुंचा थाना

ससुराल में बेइज्जती से व्यथित युवक जहर खाकर पहुंचा थाना

Caravan village पत्नी की विदाई कराने गया था ससुराल, विवाद के बाद लौटा और खा लिया जहर

युवक की हालत गंभीर, बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर

आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारवां गांव (Caravan village) निवासी एक युवक ने मंगलवार की शाम जहर खा लिया। उसके बाद उसी हालत में पत्नी व ससुर की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। थाने पहुंचते ही उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवां गांव की मंगलवार की घटना

BK

पत्नी व ससुर से विवाद के बाद युवक ने खाया सल्फास, शिकायत लेकर पहुंचा थाना

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

उक्त युवक करवां गांव (Caravan village) निवासी मुन्ना शर्मा का पुत्र विजय शर्मा है। उसकी गोढना रोड में मोटर पार्ट्स की दुकान है। बताया जाता है कि उसकी पत्नी अपने मायके पटना के मनेर चली गई थी। मंगलवार की सुबह वह पत्नी को लाने के लिए मनेर गया था। इसी दौरान उसका अपनी पत्नी व ससुर के साथ विवाद हो गया। इसके बाद वह वापस आरा लौट आया और बाजार से सल्फास खरीद कर खा लिया। इसके बाद शिकायत लेकर थाने पहुंच गया।

मृत जमीन कारोबारी के पिता के बयान पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी

वाहन से अवैध वसूली को लेकर हंगामा और नोकझोंक का वीडियो वायरल

प्रमुख उम्मीदवारों की टिकट पर भावी विधायक उम्मीदवारों की मजबूत दावेदारी

आरा रजिस्ट्री ऑफिस में चालान कटाने आये शख्स के सवा लाख रुपये उड़ाये

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने किशोर को मारी गोली, जख्मी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular