Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeकारोबारकैट एवं आरा नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज ने नए...

कैट एवं आरा नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज ने नए एसडीओ से की मुलाकात

आरा। कैट जिला शाखा तथा आरा नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बुधवार को नये सदर अनुमंडल अधिकारी (Ara Sdo) वैभव श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस दौरान प्रेम पंकज उर्फ ललन ने एसडीओ को बुके प्रदान किया।

आरण्य देवी स्थान में होलसेल किराना मंडी को सुबह और रात में माल उतारने की छूट देने कि मांग की

इस मौके पर प्रेम पंकज ने आरा शहर के आरण्य देवी स्थान में होलसेल किराना मंडी को लेकर सुबह तथा रात में माल उतारने की छूट देने के संबंध में अपनी बात सदर एसडीओ के समक्ष रखी।

इस पर सदर एसडीओ (Ara Sdo) ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में विचार कर निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी सदर एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

एसडीओ से मुलाकात करने वालों में कैट के उपाध्यक्ष राहुल बदलानी एवं व्यवसयी अभिजीत आनंद थे। बता दे की 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वैभव श्रीवास्तव को आरा सदर का नया एसडीओ (Ara Sdo) बनाया गया है।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

मामला भोजपुर के शाहपुर एसएफसी गोदाम पर तैनात महिला एजीएम की सरकारी राशन पर मनमानी का

आरा में सीनियर सिटीजन के टिकट पर यात्रा करते पकड़े गये दर्जन भर यात्री

संभावना स्कूल के 35 एनसीसी कैडेट्स को कमांडिंग आफिसर कर्नल तरसेम सिंह ने प्रदान किया ‘ए’ सर्टिफिकेट

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular