आरा। कैट जिला शाखा तथा आरा नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बुधवार को नये सदर अनुमंडल अधिकारी (Ara Sdo) वैभव श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस दौरान प्रेम पंकज उर्फ ललन ने एसडीओ को बुके प्रदान किया।
आरण्य देवी स्थान में होलसेल किराना मंडी को सुबह और रात में माल उतारने की छूट देने कि मांग की
इस मौके पर प्रेम पंकज ने आरा शहर के आरण्य देवी स्थान में होलसेल किराना मंडी को लेकर सुबह तथा रात में माल उतारने की छूट देने के संबंध में अपनी बात सदर एसडीओ के समक्ष रखी।
इस पर सदर एसडीओ (Ara Sdo) ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में विचार कर निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी सदर एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराया।
एसडीओ से मुलाकात करने वालों में कैट के उपाध्यक्ष राहुल बदलानी एवं व्यवसयी अभिजीत आनंद थे। बता दे की 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वैभव श्रीवास्तव को आरा सदर का नया एसडीओ (Ara Sdo) बनाया गया है।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
मामला भोजपुर के शाहपुर एसएफसी गोदाम पर तैनात महिला एजीएम की सरकारी राशन पर मनमानी का
आरा में सीनियर सिटीजन के टिकट पर यात्रा करते पकड़े गये दर्जन भर यात्री
संभावना स्कूल के 35 एनसीसी कैडेट्स को कमांडिंग आफिसर कर्नल तरसेम सिंह ने प्रदान किया ‘ए’ सर्टिफिकेट