Monday, May 12, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में फिर 46 दागियों के विरुद्ध सीसीए तीन का प्रस्ताव

भोजपुर में फिर 46 दागियों के विरुद्ध सीसीए तीन का प्रस्ताव

CCA 3 Bhojpur सभी को अगामी 16 अक्टूबर से पहले डीएम के समक्ष हाजिर होने का आदेश

हाजिर नहीं होने पर डीएम निर्णय लेने के लिए होगें स्वतंत्र

आरा। CCA 3 Bhojpur बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 (3) के तहत न्यायालय जिला दंडाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी द्वारा 46 अपराध कर्मी पर नोटिस निर्गत किया गया है। सभी को अगामी 16 अक्टूबर से पहले डीएम के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। हाजिर नहीं होने पर डीएम निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। जिन अपराधियों को नोटिस निर्गत किया गया है

CCA 3 Bhojpur उनमें चुन्नू यादव, बिहिया, विराट कुमार यादव उर्फ वीरा यादव, भड़सरा, बिहिया, सोनू कुमार यादव, फिंनगी, बिहिया, चंदन उर्फ भुवर कुमार यादव, फिनगी, बिहिया, विकास कुमार यादव, फिनगी , बिहिया, सौरव कुमार यादव, फिनगी, बिहिया, मुन्ना यादव, बिहिया, टुनटुन नाथ, तेघरा, बिहिया, मनजीत सिंह उर्फ दारा सिंह, अंहारी बाग, तीयर, मुन्ना यादव, इसाढी, आयर, धनंजय कुमार, बर्गर, आयर, राम बहादुर सिंह, मथाई टोला, आयर, राम ईश्वर यादव उर्फ अंजनी यादव, इसाढी, आयर, भिखारी यादव, इसाढी, आयर, सतीश राम, इसाढी आयर, प्रदीप कुमार उर्फ बंटी कुमार, चीरापुर, आयर, नंदजी सिंह,चीरापुर आयर, भरत यादव, इसाढी, आयर, सुजीत गिरी, अशुधन मठिया, आयर, सत्येंद्र सिंह, भैरव के मडई, तीयर, हरिकेश यादव, तीयर, उपेंद्र सिंह उर्फ उपेंद्र यादव, चौरही, तीयर, चंदन कुमार, अरायला, तीयर, मिथिलेश पासवान, कमरिया, तीयर, संतोष कुमार, बागर, सिकरहटा, सत्येंद्र राम, कोलो डिहरी, चौरी, पिंटू माली, कोलो डिहरी, चौरी, रवि सिंह, दुल्लमचक, चौरी, युजेंद्र सिंह, दुल्लमचक, चौरी, संतोष राय, दुलल्मचक, चौरी, दीपक यादव, हरियाडीह, पीरों, संजीत कुमार यादव उर्फ मुखन, राजपुर, इमादपुर, अजय कुमार उर्फ अजीत यादव, सेदहां, तरारी, शंभू सिंह, कपिल सिंह, कपूर डीहरा, तरारी, रितेश सिंह, डिलीया, तरारी, सुशील कुमार उर्फ सुशील कुमार सिंह, डीलीया, तरारी, धर्मेंद्र कुमार, बंधवा, तरारी, कृष्ण बिहारी तिवारी उर्फ बिहारी तिवारी, पारथ, तरारी, इफ्तार शेख, पीरों, फारुख खान, पिता स्वर्गीय अनुल हक खान, पीरों वार्ड नंबर -16, अमर गुप्ता, बरनी, चरपोखरी, खैराती खान, पीरों वार्ड नंबर -16, राहुल देव सिंह, मदरहा, चरपोखरी, इदरीश, पीरों वार्ड नंबर-13, चंदन सिंह, बड़गांव, अजीमाबाद, कुंदन सिंह, बड़गांव, अजीमाबाद, भोजपुर है।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है

राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा

एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार

साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!