Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeराजनीतमतदान से पहले पैसा बांटते मुखिया प्रत्याशी सहयोगी संग गिरफ्तार

मतदान से पहले पैसा बांटते मुखिया प्रत्याशी सहयोगी संग गिरफ्तार

Chanda Panchayat Koilwar: सीओ के लिखित आवेदन पर मुखिया प्रत्याशी व सहयोगी पर प्राथमिकी दर्ज

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के कोइलवर प्रखंड के कोईलवर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में मतदान से पहले पैसा बांटते मुखिया प्रत्याशी को सहयोगी संग पुलिस-प्रशासन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत कोईलवर सीओ संजय कुमार के लिखित आवेदन पर दोनों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार मुखिया प्रत्याशी स्थानीय थाना क्षेत्र के पुराना हरिपुर गांव निवासी शिव शंकर एवं उनका सहयोगी पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र का निवासी राधेश कुमार है।

Chanda Panchayat Koilwar: पुलिस ने मौके से नकदी, पंपलेट व अन्य सामग्री बरामद

Chanda Panchayat Koilwar
Chanda Panchayat Koilwar

बताया जाता है कि गिरफ्तार मुखिया प्रत्याशी कोईलवर प्रखंड के चंदा पंचायत से मुखिया के पद पर चुनाव लड़ रहे थे। 29 नवंबर को मतदान होने वाला था। इसी बीच 29 नवंबर को ही अहले सुबह करीब 4 बजे मुखिया प्रत्याशी अपने सहयोगी के साथ धर्मपुर गांव में पैसा, पम्प्लेट एवं अन्य संग्रामी बांट रहे थे। सूचना पाकर अंचलाधिकारी संजय कुमार, कोइलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और दोनो को गिरफ्तार कर लिया।

इधर, कोईलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुखिया प्रत्याशी शिव कुमार एवं उनका सहयोगी राधेश कुमार द्वारा पैसा, पम्प्लेट तथा अन्य संग्रामी बांटा जा रहा है। जिसके पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी के नेतृत्व में मौके पहुंच दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार मुखिया प्रत्याशी एवं सहयोगी के पास से 68780 नगद रुपये, पम्प्लेट एवं अन्य समान बरामद किया गया। अंचलाधिकारी संजय कुमार के लिखित आवेदन पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनो को जेल भेज दिया गया है।

पढ़ें: कोइलवर पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब को किया जप्त, चार गिरफ्तार

- Advertisment -

Most Popular