Friday, December 27, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में मेडिकल दुकानदार की गर्दन रेत कर हत्या, मची सनसनी

भोजपुर में मेडिकल दुकानदार की गर्दन रेत कर हत्या, मची सनसनी

Chandi Chowk – Tunnu Murder: मृतक तेजनारायण उर्फ टुन्नू चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर निवासी विजय सिंह का पुत्र बताया जा रहा है। चांदी बाजार में इनकी मेडिकल दुकान है। हत्या के कारणों का पता नहीं चला है, घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

हाइलाइट :-

चांदी चौक पर एक युवक की सुबह-सुबह गर्दन रेत कर हत्या

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कुछ सामान लेने के लिए मेडिकल पर बुलाया गया और हत्या

Chandi Chowk – Tunnu Murder आरा/चांदी: भोजपुर जिला के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर एक युवक की सुबह-सुबह गर्दन रेत कर हत्या कर दी गयी। मृतक तेजनारायण उर्फ टुन्नू चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर निवासी विजय सिंह का पुत्र बताया जा रहा है । चांदी बाजार में इनकी मेडिकल दुकान है। हत्या के कारणों का पता नहीं चला है, घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आज शनिवार की सुबह-सुबह स्थानीय पुलिस चांदी थाना को सूचना मिलती है कि चांदी बाजार में एक मेडिकल है जो तेज नारायण सिंह उर्फ टुन्नु का है और किसी अज्ञात अपराधी के द्वारा इनके साथ मारपीट करके गले पर किसी धारदार हथियार से रेत कर हत्या कर दी गई है
प्राथमिक जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन से इनको मेडिकल पर कुछ सामान लेने के लिए बुलाया गया और उसी बहाने से इनकी हत्या कर दी गई। जल्द ही गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच कर रही और छापामारी की कार्रवाई करके गिरफ्तारी की जाएगी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular