Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभाई व् तीन बहनों के सर से उठा बड़े भाई का साया

भाई व् तीन बहनों के सर से उठा बड़े भाई का साया

Chandi Chowk-ट्रक ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता समेत दो को रौंदा, एक की मौत

आरा। भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक के समीप शनिवार की दोपहर ट्रक ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता समेत दो को रौंद दिया। हादसे में सब्जी विक्रेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि साइकिल पर पीछे बैठा उसका साथी जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए चांदी बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया।

Chandi Chowk के समीप सड़क दुर्घटना में भदवर गांव निवासी रंजन प्रसाद केशरी की मौत

जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी अनिल प्रसाद केशरी का 18 वर्षीय पुत्र रंजन प्रसाद केशरी है। जबकि जख्मी उसका साथी उसी गांव का निवासी रामाकांत प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है। इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि वह चांदी बाजार पर सब्जी बेचता था।

जख्मी का निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

दोपहर जब वह अपने साथी सोनू कुमार के साथ साइकिल से खाना खाने घर आ रहे था। इसी बीच Chandi Chowk विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में रंजन प्रसाद केसरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी सोनू कुमार जख्मी हो गया। इसके बाद जख्मी सोनू कुमार को इलाज के लिए चांदी बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

Chandi Chowk road accident - death of Ranjan Prasad Keshari of Bhadwar
Chandi Chowk road accident – death of Ranjan Prasad Keshari of Bhadwar

पढ़े : भोजपुरी भाषा और संस्कृति काफी समृद्ध रही है लेकिन अभी उसपर अपसंस्कृति का प्रहार तेज़

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना इंचार्ज विजेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था। मृतक के परिवार में मां आशा देवी, तीन बहन काजल, रानी व बुची एवं एक छोटा भाई चंदन कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।हादसे के बाद मृतक की मां आशा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़े : पानी पीने के दौरान बेकाबू हुआ हाथी,एक युवक और गदहा को सूढ़ में लपेट पटक दिया

पढ़े : चौकीदार को डरा घमकाकर गेट खुलवाना अपनी व रेल यात्रियों की मौत को आमंत्रण देना है

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular